नोएडा : नोएडा के नए जिलाधिकारी सुहास एल वाई एक्शन मोड में हैं। उन्होंने आते ही कार्यवाही करने की शुरुआत कर दी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए तमाम उपायों पर जोड़ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नोएडा की उस कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिससे कि यह महामारी नोएडा में भयंकर रूप से फैल गई। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सेक्टर 135 स्थित सीजफायर कंपनी को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि सीजफायर में 17 मार्च को ब्रिटेन से जॉन नामक व्यक्ति ऑडिट का काम करने आए थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे लेकिन उन्होंने यह बात छिपा ली, जिसकी वजह से कंपनी के कई लोग और उनके परिवार वाले संक्रमित पाए गए हैं। सीजफायर कंपनी नोएडा के सेक्टर 135 में आग बुझाने के उपकरण बनाती है।
ये पढ़ें—ग्रेटर नोएडा का संजीवनी हॉस्पिटल सील, जानकारी छिपाने का आरोप
पद संभालते ही ने जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने एक्शन दिखाते हुए इस कंपनी को सील करवा दिया। साथ ही कंपनी के ऑडिटर पर भी केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इस कंपनी के डायरेक्टर में भी कोरोना वायरस पाया गया है और इस कंपनी में काम करने वाले लोगों के संपर्क में आने के कारण नोएडा में 24 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इतना ही नहीं इस कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग गाजियाबाद और फरीदाबाद से भी आते हैं और वहां भी लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए जा रहे हैं। इस कंपनी के खिलाफ गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने भी एफ आई आर दर्ज करवाई थी।
कंपनी पर आरोप है कि विदेश से लौटे कर्मचारियों की वजह से नोएडा में कोरोना जैसी भयानक बीमारी की महामारी फैली है। जानकारी के मुताबिक अब तक के नोएडा में कुल 38 कोरोना संक्रमण के मरीज हैं जिनमें से 17 कर्मचारी सीजफायर नाम की ही कंपनी के हैं। बताया जा रहा है कि अब जो संक्रमण के मामले आ रहे हैं वह वैसे मामले हैं जहां इन कर्मचारियों के संक्रमण से फैले हैं। आपको बता दें कि इस कंपनी पर कार्रवाई नहीं करने के कारण ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को गौतम बुध नगर से हटाया। मुख्यमंत्री के 2007 के तेजतर्रार आईएएस सुहास एलवाई को नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। पद पर आते ही नए जिलाधिकारी ने अपना काम शुरू कर दिया है।कंपनी पर आरोप है कि विदेश से लौटे कर्मचारियों की वजह से नोएडा में कोरोना जैसी भयानक बीमारी की महामारी फैली है। जानकारी के मुताबिक अब तक के नोएडा में कुल 38 कोरोना संक्रमण के मरीज हैं जिनमें से 17 कर्मचारी सीजफायर नाम की ही कंपनी के हैं।