कोरोना : घर-घर जागरूकता फैला रही निगम पार्षद किरण वैध

संवाददाता : रवि डालमिया


पूर्वी दिल्ली। देश में महामारी के रूप में फैल रही कोरोना को रोकथाम के लिए हर जागरूक व्यक्ति अपने स्तर से प्रचार प्रसार में लगा हुआ है। इस बीच  जिला मयूर विहार में कोरोना से निपटने के लिए निगम पार्षद किरण वैद्य भी अब मैदान में उतर पड़ी हैं। वह घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में बता रही हैं। बीजेपी निगम पार्षद किरण वैध के साथ  उनकी पूरी टीम  और बीजेपी के कार्यकर्ता भी  शामिल रहे 


 किरण वैध का मानना है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता से इस बीमारी से बचा जा सकता है। बीजेपी कार्यकर्ताओं  की टीम  ने लोगों को खांसने व छींकने पर बचाव के उपाय व ढंग से हाथ धुलने के बारे में जागरूक भी कर रही है।