संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली 28,मार्च, 2020
पूर्वी दिल्ली, पूरे देश मे जहां कोरोना वायरस से लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते झुग्गी झोपड़ी और मजदूरी करने वाले लोगो को खाने पीने की परेशानी हो रही है जिनको देखते हुए आज पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में बाबा साहब अम्बेडकर शिक्षा संस्थान के लोगो ने झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले लोगों को खाना बाँटा संस्थान के लोगो से जब हमने जानकारी ली तो उन्हों का कहना था कि वो लोग सेवा के तौर पर लोगो को खाना बांट रहे है I