भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन के दो पेंट्री बॉय भर्ती, इटली से आए यात्री से मिलने के बाद खराब हुई तबीयत

ओडिशा के भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में काम करने वाले दो कर्मचारियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगलवार सुबह सेंट्रल हॉस्पिटल भेज दिया गया। आज सुबह ट्रेन के दिल्ली पहुंचते ही दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ अस्पताल ले गई। 


दरअसल दो दिन पहले इटली से लौटा एक आदमी घूमने के लिए भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन से ओडिशा गया था। इसके बाद खबर आई कि वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। खबर सुनते ही ट्रेन की उस कोच को अलग कर दिया गया, जिसमें उसने यात्रा की थी।

वहीं ट्रेन में काम करने वाले दो पैंट्री बॉय ने बताया कि वो इटली से लौटे यात्री से मिले थे, इसके बाद से उनकी भी तबीयत खराब लग रही है। सूचना के बाद दोनों लोगों को जांच के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वे वाकई संक्रमित हैं या नहीं।